बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. और कई आतंकियों को घेरे जाने की सूचना मिली है. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर सज्जाद भी मौजूद है. ये कमांडर उत्तरी कश्मीर में लश्कर की गतिविधियों को लगातार संचालित करता रहा है. सोपोर के वारपोरा इलाके में सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की टीम ने आतंकियों की सूचना पाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी की. सेना को जिस घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. सेना ने चारों तरफ से घेरकर ऑपरेशन शुरू किया.
सुरक्षाबलों ने जैसे ही घर के पाल वार्निंग शॉट किए तो तुरंत ही दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में अभी रुक रुककर गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने घेराबंदी इस तरह की है जिससे आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर इलाके से भाग न निकलें.
सुरक्षाबलों ने गुरूवार को कुलगाम के तचलू इलाके में भी तलाशी ली. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना और सीआरपीएफ ने गांव की घेराबंदी की. और इलाके के जितने भी रास्तों से प्रवेश हो सकता है उन सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. हालांकि सुरक्षाबलों को इस अभियान में फिलहाल कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. लेकिन अब भी सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा हुआ है. ये भी पढ़ेंः- तो वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, हो रही है बड़ी प्लानिंग