प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं भी चोकिदार कैंपेन से अब देश का पहला वोटर भी जुड़ गया है। दरअसल देश के पहले वोटर श्याम सरण नेगी ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है। जिसपर चुनाव आयोग ने अब सवाल खड़े किए हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीसी किन्नौर और श्याम सरण नेगा से पूछा कि क्या यह पोस्टर और फोटो उनकी सहमति से तैयार किया गया है या नहीं।
वह आयोग ने इस मामले में बीजेपी के नेता के नाम पर भी नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि आयोग में शिकायत की गई थी कि बीजेपी नेता ने श्याम सरण नेगी का पोस्टर तैयार करवाया है। जिसमे उनके नाम के आगे मैं भी चौकीदार लिखा हुआ है। जिसे अब आचार संहित का उल्लंघन माना जा रहा है।
बता दे किं बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट को प्रधानमंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को भी टैग किया था। फोटो में श्याम सरण को नीली टोपी पहनाई गई थी। जिसमें साइड में लिखा था कि ‘वोट कर’। वहीं दूसरी तरफ लिखा था कि मैं भी चौकीदार ठीक ऊपर रवि राणा लिखा गया है। ये भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव से पहले मोदी मैजिक? यूपी में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार