उत्तर प्रदेश पुलिस ने बस्ती में चल रहे अवैध हथियारों को निर्माण की मिनी फैक्ट्री का पर्खुदाफाश किया है। बस्ती जिले में लालगंज पुलिस और स्वाट टीम बस्ती ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। औजार, तैयार और अर्द्धनिर्मित कट्टा बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस देर रात अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
बस्ती जिले के एसपी पंकज कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रूधौली शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज विकास यादव के साथ स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक व्रिकम सिंह की टिम ने शुक्रवार देर रात आरोपी राममिलन सोनकर को अडबगवा बाग बहद ग्राम बानपुर से गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान उपकरण, देशी कट्टा, जिसमें चार कट्टे 12 बोर के, दो 315 बोर के, दो अर्द्धनिर्मित कट्टे 12 बोर के, एक 315 बोर का, 6 लोहे की नाल और शस्त्र बनाने के उपकरण व आजार बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट,समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए है। ये भी पढ़े:दिल्ली में फर्जी डॉक्टर ने कर दी सर्जरी, महिला को मिली दर्दनाक मौत