उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के ड्राइवर भी अपने मंत्रियों का रौफ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का ड्राइवर नशे में धुत था और गाड़ी के दोनों टायर पंचर. बावजूद इसके वो हाईवे पर कार को अंधाधुंध रफ्तार में भगा रहा था. ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सिर्फ यही नहीं बल्कि नशे में धुत मंत्री के ड्राइवर ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के स्टाफ को मंत्री का नाम लेकर धमकाया और बिना टोल दिए वहां से निकल गया. इसके बाद पुलिस ने उसे भाखड़ा पुल के आगे रोक लिया.
ड्राइवर के पास न लाइसेंस, न ही आरसी
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि गुरुवार रात तकरीबन 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से मेसेज पास हुआ कि नशे में धुत एक ड्राइवर दोनों टायर पंचर कार को दिल्ली हाईवे पर अंधाधुंध तरीके से दौड़ा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार को भाखड़ा पुल के आगे घेराबंदी करके रोक लिया. हालांकि, पुलिस ने इससे पहले कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार टोल पार गई थी. पुलिस ने जब नशे की हालत में मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर को पकड़ा, तब न तो उसके पास गाड़ी की आरसी थी और न ही ड्राइविंग लाइसेंस. ऐसे में पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया. साथ ही ड्राइवर का पुलिस ने मेडिकल कराया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. हालांकि, उसे जमानत पर थाने से ही छोड़ दिया.
जहां इस मामले पर मंत्री धर्मपाल सिंह की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, तो वहीं ये मामला कैबिनेट से जुड़ा हुआ था. इसलिए दोनों थाना प्रभारी अफसरों से निर्देश लेते रहे. निर्देश मिलने के बाद ही कार को सीज किया गया. ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, खाई में पलटी बस 6 लोगों की मौत