90 के दशक की सबसे चर्चित आदाकारा शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है इन दिनों वो टीवी के डांस रियलिटी शो में बतौर होस्ट देखा जाता है। 90 के दशक में शिल्पा शेट्टी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘धड़कन’ और ‘औजार’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
वही शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म को लेकर बड़ी बात बोली है। शिल्पा शेट्टी 20 FICCI फ्रेम्स में पहुंची। यहां उन्होंने एक सेशन के दौरान अपने फिल्मी सफर में आई सफलता और असफलता पर बात की। शिल्पा ने कहा- “मैं काफी मेहनत करती हूं इसलिए मुझे हमेशा लगता है कि मैं सही दिशा में चल रही हूं। हालांकि उन दिनों की अपनी फिल्मों को मैं देखती हूं तो कभी-कभी सोफे के पीछे छिप जाती हूं”। “उस समय मेरे ब्लॉन्ड बाल थे और मैं ब्लू लेंस और लाल लिपस्टिक लगाती थी। कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे इतने अवसर आखिर कैसे मिले ? ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसने असफलता ना देखी हो। आप जितना रिजेक्ट होते हैं उतना ही आप अपना बेहतर देने की कोशिश करते हैं”।
शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा “मुझे लगता है कि लोग मुझे एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर पसंद नहीं कर सके, शायद मैं उतनी बेहतर एक्ट्रेस नहीं बन पाई। मुझे इस बात का काफी बुरा लगता है कि ‘धड़कन’ और ‘फिर मिलेंगे’ जैसी फिल्में करने के बाद भी मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला”।
शिल्पा शेट्टी ने छोटे पर्दे पर काम को लेकर कहा कि “टीवी के साथ मेरा अच्छा अनुभव रहा है, इसके सहारे लोगों के साथ जुड़ना और उनका मनोरंजन करने में मैं सफल रही हूं। मुझे खुशी होती है कि लोग मुझे किसी फिल्म के किरदार से ज्यादा शिल्पा शेट्टी के नाम से जानते हैं। छोटे पर्दे की ताकत को कम करके आंका नहीं जा सकता क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं”। ये भी पढ़े- मोदी का जलवा, आम चुनाव में दम भरेंगे अक्षय कुमार..दो सीटों पर पार्टी की नज़र