होली का त्योहार और लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि होली के दौरान हिंसा की घटनाएं होने की आशंका है, जिसके चलते उन्होंने सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी समेत पुलिस कप्तानों को खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. शांति समितियों की बैठकें कराने, बाजारों में बम निरोधी दस्ते, एंटी सबोटाज चेकिंग कराने व अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करने के ओपी सिंह ने निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि होलिका दहन और रंग खेलने के वक्त में असामाजिक तत्व व्यक्तिगत रंजिश के कारण वारदात करते हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए. निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबंध किए जाए. यही नहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पर्व में शराब की मांग तेजी से बढ़ती है. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाई जाती है, जिससे गंभीर घटनाएं हो जाती हैं. साथ ही मुख्य सचिव अनूप पांडेय ने होली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, जिसके लिए कंट्रोल रूम हर जिले में स्थापित किए जाए. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. ये भी पढ़ें: CM योगी के शहर में गायों की ऐसी दुर्दशा, नगर निगम भी नहीं ले रहा सुध