2019 लोकसभा चुनाव शंखनाद बज चुका है.चुनावी माहौल में रैलियों का दौर शुरू हो गया है.और राजनेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानों के जरिए सियासत को चमकाने की कोशिश शुरू कर दी है. पक्ष- विपक्ष तेरी और मेरी सरकार की उपलब्धितयों को गिनाने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे है.कल प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयाजराज मान्या घाट पर पहुंची थी.प्रियंका गांधी मान्यता घाट से बॉट के जरिए तीन दिन की गंगा यात्रा पर गई हुई हैं.
इस दौरान उन्होंने जनसभा को लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी की मर्जी है कि वे अपने नाम के आगे कुछ भी लगाए. मुझे एक किसान भाई ने कहा है कि चौकीदार तो अमीरों के लोगों के होते हैं. हम किसान तो अपने खुद के ही चौकीदार होते है.
Dy CM D Sharma on Priyanka Gandhi Vadra: Had it been old times,they would've been called a 'Rajgharana'. They come during elections, have picnic, go back&return after 5 yrs. 'Boat yatra' is only for votes. Inki boat yatra mein khot pehle hi inke sehyogiyon ne darsha diya. (18.03) pic.twitter.com/caOcWJkIiC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रियंका गांधी पर बोलते हुए कहा कि उन्हें पुराने समय में राजघराना कह बुलाले थे. वे इलेक्शन के दौरान पिक्निंग पर जा रही है. ये बॉट यात्रा सिर्फ वोट पाने का वोट यात्रा है. इनकी बॉट यात्रा में खोट पहले ही इनके सहयोगी ने दर्शा दिया हैं. ये भी पढ़ें:चीन ने मुंबई आतंकी हमले को सबसे कुख्यात आतंकी हमला बताया