देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस वाले भी अब महफूज नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुरुवार को दिल्ली के पांडव नगर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे इलाके में सनसनी मच गई. दरअसल, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस टीम पर लुटेरों ने हमला कर दिया.
पुलिस पर की फायरिंग
हुआ कुछ यूं कि लुटेरों का एक समूह अक्षरधाम मंदिर के पास स्थित पांडव नगर इलाके में एक वारदात को अंजाम दे रहे थे. तभी मौके पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गई, जिनसे बचने के लिए लुटेरों ने पुलिस की टीम पर ही फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे.
एक लुटेरा गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. लेकिन इन सबके बीच इस घटना ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं क्योंकि अमूमन अक्षरधाम मंदिर के आसपास की सुरक्षा बेहद कड़ी होती है. ये भी पढ़ें: सपा-बसपा में बंटी सीटें, मुलायम को लगा झटका सियासी गलियारे में मचा हड़कंप