हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों का दिवाना हर कोई है. और जब सपना का फेमस गाना तेरी आंख्या का यो काजल बजता है तो देश क्या विदेश के लोग भी सारी टेंशन भूलकर नाचने लगते हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिला. जहां 30 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी में महिला पुलिसकर्मियां स्टेज पर सपना के इस गाने पर नाचने लगीं.
महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुनो सहेली कार्यक्रम में जमकर नाचीं महिला आईपीएस बेनिता मैरी जेकर और महिला पुलिसकर्मी,सपना चौधरी के गाने पर डांस का ये वीडियो pic.twitter.com/2QSZI4cXtP
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 1, 2019
असल में ऑल वुमन संपर्क सभा के अंतर्गत ‘सुनो सहेली’ का प्रोग्राम चल रहा था. इसी बीच जब तेरी आंख्या का यो काजल गाना बजा. तो पूरे कार्यक्रम का माहौल बदल गया. पहले तो स्टेज पर सिर्फ दो महिला पुलिसकर्मी थीं. उसके बाद धीरे-धीरे बाकी पुलिसकर्मी भी स्टेज पर पहुंचकर ठुमके लगाने लगी. और साथ में एक महिला कर्मी ने आईपीएस बेनिता मेरी का हाथ पकड़कर उनके साथ ही डांस करना शुरू कर दिया. इससे वहां का नजारा ही बदल गया. फिर तो सभी ने गाने पर खूब ठुमके लगाए.
ये कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था. जहां सभी ने प्रोग्राम का खूब लुत्फ उठाया. अब बात अगर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की करें तो उनके ठुमकों के आगे बड़े-बड़े सितारें भी मात खा जाते हैं. फिलहाल तो वो सियासी गलियारों में अपनी किस्मत आजमाती नजर आ रही हैं. ये भी पढ़ेंः- मंच पर रो पड़ी सपना चौधरी, कहा नाचती-गाती हूं, किसी से भीख नहीं मांगती देखिए वीडियो