बालाकोट में हुई एयस्ट्राइक पर विपक्षी पार्टी सबूत मांग रहे हैं. और इसी बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसके बाद पाक ही नहीं बल्कि भारत के वो लोग भी चुप हो जाएंगे जो एयरस्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. हाल ही रक्षा मंत्री ने आजतक की सुरक्षा सभा में पहुंची थी. जहां उनसे एयरस्ट्राइक पर सवाल किए गए. और वो बोलीं अगर बालाकोट में कोई नुकसान नहीं हुआ है. तो वो उस जगह पर इंटरनेशनल मीडिया को जाने क्यों नहीं दे रहा. वो बोलीं अगर पाक का कहना है कि हमारी सेना ने पेड़ गिराए हैं तो पाक को उन पेड़ों को दिखाना चाहिए. लेकिन उसने मीडिया पर बैन लगा दिया. जिससे कोई उस स्थान पर ना जा पाए.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं की पाक की हमेशा से झूठ बोलने की आदत रही है. जिससे सभी लोग भलीभांति वाकिफ है. और पाक ने बैन इसलिए लगाया है क्योंकि अगर वो ये बात कूबल कर लेता है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक में पेड़ नहीं बल्कि लोग मारे गए हैं. तो उससे ये भी पूछा जाएगा कि वो लोग कौन थे. और इस सवाल का जवाब पाक के पास नहीं है इसलिए वो बार-बार झूठ बोलकर बहलाने की कोशिश कर रहा है.
भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पर रक्षामंत्री ने बताया कि हमने हवा में तीर चलाने का काम नहीं किया. हमारे पास पूरी जानकारी थी. और उसी आधार पर हमारी सेना ने कार्रवाई की. और हमारी सेना की एयरस्ट्राइक सफल हुई है. उसमें आतंकी ठिकानों का खात्मा किया गया है. ये भी पढ़ेंः- बालाकोट एयर स्ट्राइक का सच छुपा रहा है पाकिस्तान, मीडिया के जाने पर लगी पाबंदी