इटावा के सैफई थाने के भागीपुरा गांव में हत्या और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को एक महिला ने फावड़े से हमला कर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद महिला ने अपनी सास की गर्दन काटकर गहने अपने घर में छुपा लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी बहू को हिरासत में लिया और फिर वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा और गहने बरामद किए।
भागीपुरा गांव में रहने वाले मजदूर राजबहादुर के दो बेटे दिल्ली में काम करते हैं। जबकि उसका मंझला बेटा गांव में ही अलग रह रहा था। परिवार के मुताबिक आरोपी महिला की अपनी सास सत्यवती से नहीं बनती थी। इसकी वजह से ससुर राजबहादुर ने मंझले बेटे छोटेलाल और उसकी पत्नी सरिता को शादी के एक साल बाद ही अलग कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त सत्यवती अपने घर पर अकेली थी तभी उसकी बहू सरिता पहुंची। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आरोपी महिला ने घर में रखे फावड़े से सास की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने सास के जेवर उठाए और उन्हें छुपाकर अपने घर में रख लिया। इसके बाद उसने खुद ही ग्रामीणों को सास के लहूलुहान शव के घर के अंदर पड़े होने की सूचना दी।
हत्या की सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। छानबीन के दौरान लोगों ने बताया कि उन लोगों ने सरिता के अलावा घर के आसपास किसी को नहीं देखा था। इसके बाद पूछताछ में पुलिस ने मृतक महिला के जेवर और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया।