अक्सर आपने देखा होगा कि लोग कबूतरों को पालते हैं, लेकिन आप सोच सकते हैं कि एक कबूतर की कीमत 65 लाख हो सकती है. अगर नहीं तो अब मान लीजिए क्योंकि ऐसा सच में है. दरअसल, इन दिनों इराक में कबूतरों की रेस का क्रेज चल रहा है. इराक में कबूतरों की सबसे बड़ी रेस होती हैं. जहां लोग इन पर हजारों-लाखों डॉलर का दांव खेलते हैं. ये रेस बगदाद से तकरीबन 100 मील दक्षिण की तरफ एक खुले मैदान में होती है. जहां लोग बड़ी संख्या में इस रेस में हिस्सा लेते हैं.
कबूतरों का हो रहा है अपहरण
ट्रक में भरकर लगभग एक दर्जन कबूतरों को लाया जाता है और रेस सूरज की पहली किरण के साथ शुरू की जाती है. रेस की खासियत है कि इस रेस में लगभग 14 हजार कबूतर भाग लेते हैं. हर साल रेस अक्टूबर से मार्च के बीच में होती है, जिसके लिए 6 महीने कड़ा अभ्यास दिया जाता है. रेस कितनी अहमियत रखती है ये बात आप इस बात से समझ सकते हैं कि यहां कबूतरों का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बसरा में कुछ समय पहले ही एक कबूतर 93 हजार डॉलर यानि 65,63,568 रुपये में बिका था. ये अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं जो कबूतर रेस जीतते हैं उनकी कीमत लगभग 4 हजार डॉलर यानि 2,82,296 रुपये तक होती है.
हर सीजन की रेस के लिए कबूतरों को लगभग 100 डॉलर यानि लगभग 7,058 रुपये का खाने समेत पौष्टिक आहार खिलाया जाता है. ये भी पढ़ें: AAP- कांग्रेस में गठबंधन संभव इन दो नेताओं की बात नहीं टाल सकते केजरीवाल और राहुल