आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अटकले तेज हो गई है। वही आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर चुनावी बैठक में गठबंधन को लेकर आखिरी फैसला राहुल गांधी पर छोड़ा गया है। जिसका ऐलान आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राहुल साफ कर देंगे की गठबंधन हो या नहीं।
वही आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल चाहते है कि ये गठबंधन हो। वही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित इसका विरोध कर रही हैं। सीएम केजरीवाल का कहना है कि हम मिल कर मोदी लहर को रोक सकते है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘आज, हर देशभक्त का लक्ष्य मोदी सरकार को किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस आने से रोकना होना चाहिए..अगर भाजपा 2019 में सत्ता में आई तो, वह (मोदी) अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे।’’
वही आपको बता दें राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित मौजूद रहे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पक्ष में हैं। तो वही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित इसका विरोध कर रही है अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी 1 बजें होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या फैसला लेते है।