भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के बाद 200 से 300 आतंकी ढेर होने की बात सामने आई. जिसके बाद समूचे विपक्ष ने मोदी सरकार पर इस बात को लेकर हमला बोला कि वो सही आंकड़ा दें कि कितने आतंकी ढेर हुए या फिर नहीं. वहीं अब बिहार में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी से ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि पार्टी एयरस्ट्राइक के सबूत मांग रही है जो कि गलत है.
बिहार के कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि पार्टी का एयरस्टाइक के सबूत मांगना गलत है. साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर पैसे लेकर पार्टी पैनल में शामिल करवाने का गंभीर आरोप भी लगाया. विनोध शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा और लिखा कि मुझे कांग्रेस कहलाने में शर्म आ रही है. एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने को उन्होंने शर्मनाक और सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया. विनोद शर्मा ने कहा कि इन्हीं कारणों के चलते ही पार्टी की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बता रहे हैं.
साथ ही दिनेश शर्मा ने कहा कि मेरे लिए पार्टी से ऊपर देश है और देश ही सभी मुद्दों से ऊपर और सर्वोपरि हैं. गौरतलब, है कि समूचा विपक्ष मोदी सरकार से अतंकियों की संख्या को लेकर लगातार प्रश्न कर रहा है, जिसका जवाब फिलहाल मोदी सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है. लेकिन मोदी सरकार ने इसे सेना के पराक्रम से जरूर जोड़ दिया है. ये भी पढ़ें: ISIS की जिहादी दुल्हन के बच्चे की मौत, अब कर रही है वापस जाने की मांग