भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाक से आने के बाद की सारी जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. और वो जल्द ही अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर कुछ सप्ताह के लिए अभिनंदन आराम करेंगे. और मेडिकल रिव्यू बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की जांच करेगा. उसके बाद ही ये पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि वो अपना ऑपरेशन फिर से कब शुरू करेंगे. ये जानकारी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक ट्वीट के जरिए दी है.
आपको याद दिला दें, विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 मार गिराया था. जिस कारण उनका अपना मिग-21 विमान क्रैश हो गया था. और वो पाक की सीमा में गिर गए थे. और पाक सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. हालांकि विंग कमांडर को रिहा करने के लिए अमेरिका ने पाक की सेना पर दबाव पर बनाया था. पर इसके बावजूद पाक ने अभिनंदन की रिहाई पर अपना पूरा ड्रामा किया था.
IAF Sources: The debriefing of Wing Commander #AbhinandanVarthaman has been completed by the Indian Air Force and other agencies. Now the officer would be going on sick leave for a few weeks on the advice of doctors of Army’s Research and Referral Hospital pic.twitter.com/pkfLVENPEk
— ANI (@ANI) March 14, 2019
अभिनंदन के एक सहयोगी अधिकारी ने बताया कि हिरासत में दौरान वर्तमान को घंटों खड़ा रखा गया और बहुत आवाजमें संगीत सुनाया गया ताकि उन्हें असहज किया जा सके. पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनसे वायुसेना की फ्रीक्वेंसी को लेकर जिसके जरिए वह संदेश भेजते हैं, लड़ाकू विमानों की तैनाती करते हैं और लॉजिकल व्यवस्था करते हैं उसकी जानकारी पाना चाहते थे. ये भी पढ़ेंः- ‘विंग कमांडर अभिनंदन को परमवीर चक्र दीजिए’ PM मोदी को CM ने भेजा खत