आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति का खाका तैयार कर लिया है। इसी को देखते हुए शनिवार को मंत्रियों के साथ बीजेपी संगठन की अहम बैठक है। इस दौरान संगठन के स्तर पर कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को चुनावी दायित्व सौंपा जाएगा। इसके साथ ही शनिवार को मंत्रियों को भी अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी साल भर से रणनीति बनाने में जुटी हुई है। पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम सौंपे गए हैं। वही जनता से जुड़ने के लिए पार्टी की तरफ से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के साथ साथ शनिवार को प्रदेश के मंत्रियों को भी चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।
बता दे कि अभी तक प्रत्येक मंत्री एक या दो जिलों का प्रभारी मंत्री है। चुनाव के लिए उन्हें अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा दिया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय और पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल मंत्रियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान आचार संहिता लगने के बाद उन्हें संयमित व्यवहार और सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल न करने की भी सलाह देंगे। ये भी पढ़े योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब खनन में नहीं चलेगी घपलेबाजी