योगी सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे हो गए हैं. इन दो सालों में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यो का ब्योरा उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया. योगी आदित्यनाथ यूपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 16 महीनों में प्रदेश के सभी 75 जिलों का दौरा पूरा कर लिया था. जो कि उस समय एक रिकॉर्ड था क्योंकि इससे पहले किसी भी सीएम ने ऐसा नहीं किया था. 19 मार्च 2017 ये ही वो दिन था जिस दिन योगी ने सूबे की कमान अपने हाथों में ली और इसके बाद ताबड़तोड़ दौरे करने शुरू कर दिए.
सीएम योगी ने 75 जिलों के कुछ जिलों में रात भी बिताई और जरूरत पड़ने पर कई जिलों का कई बार दौरा किया. यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने नोएडा जाने को लेकर फैले अंधविश्वास को भी तोड़ दिया. दरअसल, ये अंधविश्वास है कि प्रदेश का जो भी सीएम नोएडा आता है उसको सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ती है. लेकिन इन सब से परे सीएम योगी नोएडा आए और इस अंधविश्वास को तोड़ा. जहां योगी गोरखपुर में डेढ़ दर्जन बार गए तो वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का 10 बार दौरा किया. कुंभ मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक की थी. कहा जाता है कि इसस पहले प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक अंग्रेजों में साल 1887 में हुई थी.
सीएम योगी यूपी के पहले ऐसे सीएम हैं जो पूरे राज्य का हालचाल जानने और विकास कार्यो की समीक्षा के लिए सभी जिलों का दौरा करते हैं. ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, शरद पवार ने नेताओं का मोदी पर भरोसा