उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सोमवार को 2 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सूब के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपनी सराकर द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो सालों में प्रदेश में विकास का माहौल बना है. पहले राज्य की पहचान अपराथ और अव्यवस्था से होती थी. सपा के शासनकाल में हर साल दंगे होते थे और बीजेपी की सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है. पिछले दो साल में 3300 इनकाउंटर हुए जिससे कि अपराधियों में भय का माहौल है. 74 कुख्यात अपराधी मारे गए और 12 हजार से ज्यादा अपराधियों का इनकाउंटर किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. जबाकि सपा-बसाप के कार्यकाल में तो लगातार दंगे होते थे. इन दो सालों में एसिड अटैक की एक भी घटना नहीं हुई और महिलाओं में सुरक्षा की भावना आई. सीएम योगी ने किसानों को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने आते ही सूबे के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया.
किसानों की फसलों का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने लगा है. उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की पहचना एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, लेकिन पिछले 2 सालों में प्रदेश की छवि बदली है. प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के द्वारा लगभग 4,28000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव पास हुए. ये भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के बाद देश में मोदी-मोदी मिल सकती हैं इतनी सीटें..जानिए सर्वे के रिजल्ट