देश की सियासत में गाय एक अहम रोल निभा रही है और खासकर की उत्तर प्रदेश में, क्योंकि गाय को एक मुद्दा बनाकर इस पर राजनीति की रोटियां सेंकी जा रही है. गाय बचाव के नाम पर कभी बेगुनाहों को निशाना बनाया जाता है, तो कभी उन पर आत्याचर किए जाते हैं. सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक कह चुके हैं कि गाय हमारी माता है और इसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है, लेकिन खुद सीएम योगी ये नहीं जानते कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में गायों के साथ क्या हो रहा है. तो चलिए हम ही बता देते हैं.
दरअसल, गोरखपुर में फातिमा रोड के पास पिछले 6 दिनों से एक गाय अधमरी हालत में पड़ी हुई है, लेकिन सुध लेने के लिए वहां कोई नहीं. वहीं जब स्थानीय लोगों ने नगर निगम को कई बार फोन किया तो नगर निगम वालों के पास बाहनों की एक लंबी लिस्ट है, जिसके चलते अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
लोग नगर निगम को फोन कर करके नहीं थक रहे, तो नगर निगम बहाने बनाने में नहीं थक रहा. ऐसे में सवाल कई खड़े होते हैं कि जो योगी सरकार गायों की रक्षा की बात करती है वो भला गायों को ऐसी हालत में कैसे छोड़ सकती है? क्या गाय सिर्फ वोट बैंक का जरिया है? और अगर नहीं तो फिर क्यों गोरखपुर में गाय की ऐसी दुर्दशा क्यों? ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने दी कांग्रेसियों को सलाह नाम के आगे पप्पू जोड़ लो