लोकसभा के चुनाव करीब है। ऐसे सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है। बीएसपी सुप्रीमों मायावती और सामजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवबंद से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है। बीएसपी और एसपी के चुनाव प्रचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है। सीएम योगी ने बीएसपी और एसपी के गठबंधन द्वारा देवबंद से चुनाव प्रचार की शुरुआत को उनकी नीति प्राथमिकता पर सवाल खड़े किए है।
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह देवबंद से करीब 40 किमी दूर सहारनपुर में स्थित शाकम्भरी पीठ से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। बता दें कि सीएम योगी 25 मार्च को शाकम्भरी पीठ जाएंगे। बीजेपी का भगवा चेहरा कहे जाने वाले योगी आदित्यकनाथ का शाकम्भमरी पीठ जाना एसपी-बीएसपी-आरएलडी के महागठबंधन के ठीक उलट है।
सहारनपुर जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर शिवालिक पर्वत श्रृंखला में स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर की गिनती देश के 51 पवित्र शक्तिपीठों में की जाती है। ऐसी मान्य ता है कि देवी शाकम्भंरी ने इसी स्थारन पर महिषासुर का वध किया था। देवी शाकम्भिरी ने यहां पर 100 साल तक ध्यािन लगाया था। इस दौरान महीने के अंत में वह शाकाहारी भोजन लेती थीं। इसी वजह से यह शाकाहारी लोगों के लिए बहुत पवित्र स्थािन माना जाता है। देवी शाकम्भशरी के ध्याीन लगाने की वजह से यहां उनका मंदिर बना है।
आपको बता दें कि महागठबंधन के नेता 17 अप्रैल को देवबंद से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं जहां इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद स्थित है।