उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पौराणिक मनोरम नदी की सफाई के लिए जिले के डीएम राजशेखर खुद ही नदी में सफाई करने के लिए उतर गए. दरअसल, ये नदी नाले में तब्दील हो चुकी है, जिसके लिए सफाई अभियान चलाया गया है. डीएम राजशेखर नदी साफ करने के लिए खुद आगे आए तो बाकी अधिकारियों और गांववालें भी सफाई करने के लिए पानी में उतर पड़े.
डीएम का बेटा भी उतरा सफाई अभियान में
वहीं डीएम राजशेखर के 11 साल के बेटे भी इस सफाई अभियान में उतरे. पिछले 28 जनवरी को मखोड़ा धाम से सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनोरमा नदी की सफाई का अभियान सांकेतिक रूप से शुरू किया था. सीएम योगी ने उम्मीद जताई थी कि जिला प्रशासन लोगों के सहयोग से पौराणिक नदी मनोरमा को फिर से जिंदा करने में कामयाब होगा. वहीं डीएम के 11 साल के बेटे आर्यन भी पिता के साथ सफाई अभियान में उतरे. आर्यन ने फावड़ा चलाया और गंदगी भी उठाकर फेंकी.
डीएम राजशेखर ने बताया कि वो अपने बेटे को इसलिए साथ लेकर आए ताकि वो बचपन से ही सामाजिक कार्यो से जुड़े और अच्छे संस्कार ले सकें. राजशेखर ने बताया कि मनोरमा नदी बस्ती में 115 किलोमीटर फैली हुई है. ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: इथोपियन एयरलाइंस का विमान क्रैश, कुल 157 लोग सवार थे