साल 2014 में मोदी सरकार ‘अबकी बार मोदी सरकार ‘नारे के साथ सत्ता पर काबिज़ हुई थी. लेकिन, 2019 लोकसभा चुनाव में ये नारा तोड़ा सा बदलने जा रहा है ‘अबकी बार फिर से मोदी सरकार’ नारे के साथ भाजपा शनिवार को यूपी विधानसभा के सभी 403 क्षेत्रों में हर एक बूथ से कमल संदेश विजय संकल्प बाइक रैली निकाली जाएगी। इस बाइक रैली के माध्यम से बूथ स्तर तकर भाजपा बड़ा चुनावी संदेश देने जा रही हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पार्टी का झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता के भीतर काफी उत्साह नज़र आ रहा था.
इस रैली के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में बाइक परसवार होकर जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए वोट मांगेगें. बाइक रैली कार्यक्रम के लिए हर संसदीय और विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस बाइक रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ता मोटर साइकिल पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा, स्टीकर लगाकर और हाथों में तिरंगा लेकर निकलेंगे।
हर एक बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ता बाइक रैली में हिस्सा लेगें। इसके अलावा बीजेपी पार्टी के सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में बाइक रैली आयोजित करेंगे. पदाधिकारियों को भी अलग-अलग स्थानों पर भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मुरादनगर व मुरलीधर राव प्रयागराज में बाइक रैली में हिस्सा लेंगे। ये भी पढ़ें:वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का भव्य स्वागत, देश बोला जय हिंद