वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की तूफानी छक्कों की पारी से पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन उन्होंने हाल में घोषणा की ती कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के वो वनडे से संन्यास ले लेंगे. हालांकि वो अपनी तूफानी पारियों को लेकर हमेशा फैंस के बीच छाए रहते हैं. और जब एक बार उनके बल्ले से छक्का निकलता है तो कयामत आ जाती है. उनकी ऐसी कई बड़ी धमाकेदार पारियां लोगों को अब भी याद होंगी.
बता दें कि इस बार वो फिर ब्रिजटाउन में अपनी शतकीय पारी लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. वैसे तो क्रिस गेल की ये जबरदस्त पारी वेस्टइंडीज के किसी काम नहीं आई और उसे इंग्लैंड के साथ चल रहे वनडे मैच गंवाना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद क्रिस गेल ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में अपना शामिल कर दिया.
दरअसल, 39 साल के गेल ने 129 गेंदों में 135 (12 छक्के, 3 चौके) रनों की जबरदस्त पारी खेली. वनडे करियर में अपने 24वें शतक के दौरान गेल के बल्ले से करीबन 12 छक्कों की बरसात हुई. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट से लेकर वनडे टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम दर्ज हो गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी के नाम था.
ब्रिजटाउन वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से कुल 23 छक्के लगे. इसके साथ ही वनडे की एक पारी में टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड गेल के नाम दर्ज हो गया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में 22 छक्के लगाए थे.