वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अपने तेज खेलने के अंदाज और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वो जब-जब मैदान में उतरते हैं तो गेंजबाजों के बीच सनाटा पसर जाता है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच भी देखने को मिला. जहां गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. ये मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत लिया. इन सबके बीच क्रिस गेल ने 39 छक्के जड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. चलिए जानते हैं कैसे.
गेल के बल्ले से निकले 39 छक्के
जहां ये सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हो गई, तो वहीं आखिरी वनडे मैच में गेल ने 27 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 9 छक्के जड़े. वहीं इस सीरीज की 4 पारियों में गेल के बल्ले से 20 चौके और 39 छक्के निकले. गेल ने 4 पारियों में 424 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही गेल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए. जहां गेल किसी भी वनडे सीरीज में 4 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, तो वहीं एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी गेल बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में कंगारू टीम के खिलाफ बनडे सीरीज की 6 पारी में 23 छक्के जड़े थे. गेल मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके साथ ही ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर के नाम भी है. ये भी पढ़ें: एयरस्ट्राइक: सेना के पराक्रम पर सिद्धू ने उठाए सवाल, मिला ये जवाब