बच्चे कितने मासूम होते हैं, ये इस तस्वीर को देखकर ही पता लगाया जा सकता है। आज के दौर में लोग जहां दूसरे लोगों की मदद करने से भी कतराते हैं, वहीं ये बच्चा एक चूजे के दर्द को देखकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। जिससे ये साफतौर पर समझ आता है कि बच्चे चेहरे के नहीं बल्कि दिल से भी काफी मासूम होते हैं। तभी तो इस बच्चे के साइकिल के नीचे जब एक चूजा आया, तो बच्चे ने उसे उठाकर अपने साथ इलाज के लिए ले गया।
पूरा मामला मिजोरम का है, जहां एक छोटा बच्चा अपने घर के बाहर साईकिल चला रहा था। साइकिल चलाते हुए एक चूजा जब साइकिल के नीचे आया, तो ये देख बच्चे को काफी दुख हुआ, उसने फौरन चूजा को उठाया, और जितने पैसे उसके पास थे, उन्हीं के साथ उस छोटे से चूजे को अस्पताल लेकर पहुंचा।
तभी से इस बच्चे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हर कोई बच्चे की इस दरियादली की तारीफें करते नहीं थक रहा। तस्वीर में साफतौर पर ये दिखाई दे रहा है कि बच्चे ने अपने एक हाथ में उस चूजे को पकड़ा है और दूसरे में 10 रुपये का नोट। अगर इस बच्चे की तरह ही बाकी लोगों में भी इंसानियत आ जाए तो शायद कई लोगों की जिंदगी बच जाए। ये भी पढ़ेंः- जब ससुराल में फंस गए थे वीरेन्द्र सहवाग, बुलानी पड़ी थी पुलिस