कुछ शरारती तत्वों ने एत पिता-पुत्र की पहले तो पिटाई की और फिर उनकी दाढ़ी काट दी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सांजरवास गांव की ये घटना है. जहां कुछ शरारती तत्वों ने मुस्लिम समुदाय के एक पिता-बेटे की कथित तौर पर पहले पिटाई की और उसके बाद उनकी जबरदस्ती दाढ़ी काट दी. साथ ही युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले को लेकर बौंद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि रविवार को थाने में यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले इदरीश ने उनके साथ मारपीट किए जाने और धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए उनकी और उनके बेटे की जबरदस्ती दाढ़ी काटने की शिकायत दी है. इस मामले में अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि इन युवकों ने उन्हें आतंकवादी तक कहा.
पुलिस को जो शिकायत दी गई है उसके मुताबिक, बुलंदशहर जिले के खुर्जा गांव के निवासी इदरीश ने बाताय कि वो 10 मार्च को अचीनाताल गांव निवासी जयभगवान और अपने बेटे मोहसिन को काम करने के लिए लेकर आए थे. वहीं 4 दिन काम करने के बाद जब वो अपने बेटे मोहसिन के साथ 14 मार्च को वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी सांजरवास बस स्टैंड पर 4 युवकों ने उनके साथ ये सुलुक किया. ये भी पढ़ें: केजरीवाल की बौखलाहट बीजेपी को कहा लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज