मेघना गुलजार के डायरेक्शन में तैयार हो रही ‘छपाक’ मूवी का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में लीड रोल दीपिका पादुकोण निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म एसिड एटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी से जुड़ी है. फिल्म के पोस्टर रिलीज में दीपिका का पहला लुक सामने आया है. जिसे देखने के बाद उनके फैंस पूरी तरह शॉक्ड हो गए. क्योंकि फिल्म के पोस्टर में दीपिका लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. जिस कारण उनका लुक भी वैसा ही है. फिल्म में उनका नाम मालती रखा गया है.
फिल्म का पहला पोस्टर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा “मालती एक ऐसा किरदार है जो मेरे साथ हमेशा रहेगा”. पोस्टर की बात करें तो उसमें नजर आ रही दीपिका को पहचानना बहुत मुश्किल है. वो हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल लग रही हैं. आपको बताते चलें ये फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी. और दीपिका के फैंस अभी से ही इस फिल्म को सबसे सुपरहिट और साल 2020 की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bvao-MEAT56/
यूं तो दीपिका के फैंस की कमी नहीं है और उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. पर दीपिका के इस लुक पर बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए. सभी लोग दीपिका को इस किरदार में देखने के बाद काफी सरप्राइज हैं. दीपिका के इस लुक को जैकलीन और वरुण धवन ने काफी पंसद किया है. बता दें, शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. जिसे लोगों ने काफी सराहा था. ये भी पढ़ेंः- आर्यन खान की तस्वीरें वायरल, फैंस बोले-बॉलीवुड में आते ही कर देगा सबकी छुट्टी
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल
दीपिका की छपाक फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनाई गई है. साल 2005 में किसी मनचले ने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया था. क्योंकि लक्ष्मी ने उस शख्स से शादी करने को मना कर दिया था. मनचले ने लक्ष्मी के चेहरे पर तेजाब फेंका था जिस कारण उनका पूरा चेहरा झुलस गया था. पर हमले के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और कानूनी लड़ाई लड़ी. और इसी लक्ष्मी के कारण भारत में एसिड और कैमिकल की बिक्री को लेकर सख्त कानून बनाया गया.