जब हम रात को सोने जाते हैं. तो सोचते हैं कि कि हमारी सुबह अच्छी हो. और पूरा दिन खूब खुशियों के साथ बीते. फिर भी कभी-कभी दिन के बीच में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे उपाय जो जुड़ा है वास्तु से. और सुबह-सुबह शुभ चीजें देखने से आपका दिन रहेगा खुशहाल
औरत हो या आदमी उसके लिए पूरा दिन अगर अच्छा ना हो तो वो परेशान रहता है. लाख कोशिशें करने के बावजूद भी उसकी परेशानियां खत्म नहीं होती. इसलिए सुबह-सुबह कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आपके दिन की शुरुआत ही बिगड़ जाए.
शास्त्रों के मुताबिक सुबह-सुबह उठकर अपनी हथेलियों को देखना चाहिए. क्योंकि उसमें मां सरस्वती का वास होता है. और ऐसा करने से आपका दिन भी शुभ रहेगा.
शास्त्रों में ये भी कहा गया है कि हमारे हाथों में सृष्टि रचनाकार ब्रहम्मा जी निवास करते हैं. इसलिए हमें हमेशा सुबह-सुबह उठकर अपने हाथों को देखना चाहिए. इससे पूरा दिन भगवान का आर्शीवाद बना रहता है. ऐसा भी माना जाता है कि हमारे हाथों की लकीरों में ही हमारी किस्मत का ताला है. इसलिए सुबह उठकर अपने हाथों की लकीरों को जरूर देंखे. और भगवान का ध्यान करें.
इसी के साथ एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सुबह जब भी उठें तो घर मे किसी प्रकार का कलेह ना हो. इससे भी सफलता दूर भागती है. इसलिए जितना हो सके. कलेश से दूर रहने की कोशिश करें. और हमेशा हंसते हुए दिन की शुरुआत करें.