चुनावों में पार्टियां इस बात का बखूबी ध्यान रख रही हैं किसी भी तरह से सीट उनके पाले में आ जाए। कभी कभी पार्टियां अपने ही पैर पर कूल्हाड़ी मार लेती है। जिससे सीट क्या पार्टी ही खतरे में पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर सीकरी से सामने आया है। यहां बहुजन समाज पार्टी का एक नेता दरू के नशे में जनता के बीच पहुंच गया है और नशे में लोगों से वोट मांगने लगा।
बहुजन समाज पार्टी ने गुड्डू पंडित उर्फ श्रीभगवान शर्मा को यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी बनाया है। गुड्डू पंडित उर्फ श्रीभगवान शर्मा ने अपने इस कारनामे से बसपा पार्टी की किरकिरी तो करा ही दी। इस वीडियो में आप देख सकते है कि ये ही नहीं वोटरों को ज्ञान भी खूब बाँट रहे थे।
https://youtu.be/XFE2jeEbU3M
नोएडा के मूल निवासी श्रीभगवान शर्मा 2007 में डिबाई से बीएसपी के टिकट पर पहली बार चुनाव जीते थे। 2012 में उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर भी यहां जीत दर्ज की थी। श्रीभगवान शर्मा की पत्नी काजल शर्मा ने नोएडा विधानसभा का उपचुनाव 2014 में लड़ा था और वो दूसरे नंबर पर रही थीं।