11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. और अब एक बड़ी खबर जो यूपी से आ रही है. वो ये है कि दो साल पहले सोशल मीडिया पर खाने को लेकर शिकायत करने वाला बीएसफ का जवान वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
आपको याद दिला दें, दो साल पहले यानि 2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीएसएफ का जवान तेज बहादुर यादव ने कैंप में मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत की थी. उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. इसके बाद बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव को बर्खास्त कर दिया गया था. और अब उसी जवान ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया है.
PM मोदी से लेंगे टक्कर
बीएसएफ से बर्खास्त हुए तेज बहादुर यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो पीएम के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि वो चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वो मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. तेज बहादुर बोले कि जब उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. ये भी पढ़ेंः- पीएम मोदी के भाषण पर लता मंगेशकर ने तैयार किया गीत, बीजेपी बोली जय हिंद