यूपी के हरदोई जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने पहले अपनी ही अर्थी का सामान खरीद और सामान खरीदने के दो दिन बाद ही वो फांसी के फंदे पर लटक गया. युवक ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें, ये पूरा मामला लोनार कोतवाली इलाके का है. जहां बावन रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता देखा गया. तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. और आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया और कब्जे में लेकर पंचनामा भरा.
युवक की पहचान कस्बा बावन के मोहल्ला बगदाद निवासी मोहम्मद नईम 22 के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. सूचना ये भी सामने आई है कि युवक ने आत्महत्या करने से दो दिन पहले ही अपनी अर्थी का सामान खरीदना शुरू कर दिया था. सामान में युवक ने चारपाई आदि खरीद ली थी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. तो वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ये भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश: हरदोई में एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या