अभी पुलवामा हमले में हुए आतंकी हमले से देश पूरी तरह उभर भी नहीं पाया था कि एक खत ने सुरक्षा एजेंसियों समेत पूरे देश की नींद उड़ा दी है. दरअसल, कानपुर से 40 किलोमीटर दूर बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस (14723) की जनरल बोगी के शौचालय के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसमें शौचालय बैटरी बैकअप बॉक्स के परखचे उड़ गए. साथ ही बोगी में भी थोड़ा नुकसान हुआ. गनीमत ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जिस बोगी में धमाका हुआ उसी में मिले प्लास्टिक बैग से एक पत्र बरामद हुआ. जिसे देखकर सुरक्षा एजेंसियां चौंकनी हो गई हैं.
क्या लिखा है पत्र में
बरामद हुए पत्र के दाहिने कोने में 786 और नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा है. पत्र में आगे लिखा गया है कि मीटिंग के बारे में सभी को अवगत कराया जा चुका है. दूसरे बिंदु में लिखा है कि मोदी के मंच को बम से उडा़ना है, जिसके लिए दो किलो आरडीएक्स मंच पर लगाई जानी वाली लकड़ी की बल्लियों में भरा जाएगा. पत्र में आगे लिखा है कि इस काम के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पत्र मिला है उसकी जांच एटीएस कर रही है. पत्र के जरिए दी गई धमकियों को गंभीरता से लिया गया है.
हालांकि, इन सबके बीच पत्र की जांच कर रहे कुछ अधिकारियों का ये भी कहना है कि जिस तरह से लेटर लिखा गया है. उससे तो ये किसी की शरारत लग रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए वो इस पत्र की बारीकी से जांच कर रही है. ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने उगली आग बीजेपी को हटाना राष्ट्रधर्म, ये पाखंडी हैं