जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अब आतंकियो ने निशाने पर यूपी हैं। दरअसल बुधवार शाम कानपुर से 40 किमी दूर बर्राजपुर रेलवे स्टेशल पर धमाका हुआ। ये धमाका कालिंदी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के शौचालय के पास हुआ था। जिससे शौचालय का गेट और बैटरी बैकअप बॉक्स के परखच्चे उड़ गए।
आपको बता दें कि कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में जिस जगह धमाका हुआ। वहा एक प्लास्टिग बैग भी बरामद हुआ। जिसमे एक पत्र में धमाका कहा और कैसे करना है ये बातें लिखी थी। वही इस पत्र में सबसे पहले पैगाम और 786 लिखा था वही नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा था।
इसके आगे इस पत्र में जो बाते लिखी थी। उसे पढ़ सब दंग रह गए। पत्र की शुरुआत में लिखा गया है कि मीटिंग कर इस बारे में सभी को बताया जा चुका है। आगे लिखा था कि मोदी के मंच को बम से उड़ाना है। इसके लिए दो किलो आरडीएक्स मंच पर लगाई जाने वाली लकड़ी की बल्लियों में भरा जाएगा। वही इस काम के लिए दो से तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस धमाके के बाद पुलिस के भी हौश उड़ गए है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पत्र मिला है उसकी जांच एटीएस कर रही है। पत्र के जरिए दी गई धमकियों को गंभीरता से लिया गया है सभी आलाधिकारियों को जानकारी दी दी गई है। कुछ जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से लेटर लिखा गया है उससे ये किसी की शरारत लग रही है।