लोकसभा चुनाव सर पर है ऐसे में नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलिवुड अभिनेत्र से राजनेता बनी जया प्रदा अब बीजेपी का हाथ थामने वाली है। इसके साथ ही उन्हें बीजेपी की टिकट से रामपुर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। जया प्रदा रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ मैदान में उतरी है।
रामपुर सीट पर इस बार काफी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। 2014 में बीजेपी ने नेपाल सिंह को रामपुर से अपना उम्मीदवार बना कर उतरा था इस चुनाव में एसपी के कद्दावार नेता आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को महज कुछ ही हजार वोटो से मात दी थी।
इस बार चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और जया प्रदा आमने सामने है। मुकाबला टक्कर का है। अगर हम 2014 के समीकरण को देखे तो 2014 के चुनाव में एसपी के नसीर अहमद खान को कुल वोट 335,181 मिले थे जबकि बीएसपी के अकबर हुसैन को महज 81,006 वोट ही मिले। बीजेपी के नेपाल सिंह को 3,58,616 वोट मिले थे।