लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पर काम कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी 5 से 6 दिनों में यूपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. सोमवार को बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव प्रबंदन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस बैठख में सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूद रहे. इन नेताओं की मौजूदगी में तय हुआ कि 5 से दिनों में सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.
योगी ने कहा हासलि करेंगे 74 प्लस
इस बैठक में सहयोगी दलों के कामकाज पर निगरानी रखने, उनका पूरा सहयोग लेने और पश्चिमी यूपी की प्रत्येक सीट को लेकर रणनीति बनाई गई. इस मौके पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी समर्थित मतदाताओं को बूथ तक लाने की रणनिति पर जोर दिया. उन्होंने कहा इससे मत प्रतिशत बढ़ने के साथ ही पार्टी 74 प्लस के लक्ष्य को हासिल कर सकेगी. सीएम योगी ने कहा कि देश का माहौल बीजेपी के पक्ष में हैं. हमें इस तरह काम करना होगा कि बीजेपी समर्पित वोटर बूथ तक पहुंचे. हमें पूरा विश्वास है कि केंद्र में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे.
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से अधिक सीटों को फतह करने के लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात एक कर दें. ये भी पढ़ें: नेतराम के 11 ठिकानों पर छापेमारी, 100 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले, जानें कौन हैं ये