उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है। वही दोनो नेताओं की वजह से बीजेपी की भी काफी किरकिरी हुई है। जिससे अब पार्टी के नेता भी मुंह छुपाते हुए नजर आ रहे है। वही इस बवाल में विपक्ष मजे लेता हुआ नजर आ रहा है। तभी तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के सांसद और विधायक के मध्य जूतों का सादर आदार- प्रदान हुआ।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारने वाली है। जिससे अब बीजेपी पूरी तरह हताशा में चली गई है। और सच्चाई तो अब ये है कि बीजेपी को चुनाव लड़वाने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब आप खुद ही समझ लो बीजेपी का चरित्र कैसा है। चुनाव में अब आपको ऐसे नेता को सबक सिखाने का अवसर मिलेगा।
वही कांग्रेस भी इस जूतें कांड पर बोले बिना चुप नहीं रह सकी। कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधा। प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि भाजपा के सांसद और विधायक अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते हुए।
भाजपा के सांसद और विधायक अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते हुए। #मेरा_जूता_सबसे_मज़बूत https://t.co/nFmzdnqoOK
— Priyanka Chaturvedi???????? (@priyankac19) March 6, 2019
वही मामला का जब तूल पकड़ा तो सांसद शरद त्रिपाठी भी मांफी मांगते हुए नजर आए। नेताजी ने कहा कि मैं इस घटना पर खेद जताता हूं और इसको लेकर मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं, जो भी हुआ, वो मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था। अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे तलब किया है, तो पूरे मामले मे मैं अपना पक्ष रखूंगा।
गौरतलब है कि बुधवार को एक मीटिंग के दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश बघेल के बीच किसी मुद्दों को लेकर हल्की सी बेहस शुरू हुई थी लेकिन बहस देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान बीजेपी सांसद त्रिपाठी ने विधायक बघेल को जमकर जूतों से मारा।
https://www.facebook.com/UPVNews/videos/2291839707767704/