कुछ दिनों पहले देश में हनुमान जी की जाति को लेकर नेताओं की ओर से अलग–अलग दांवे किए जा रहे थे. कोई उन्हें जाट, मुस्लिम, ब्राह्मण जाति का होने का दांवा पेश कर रहा था. तो वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी की जाति बताई थीं. इसी बीच बीजेपी एमएलसी ने हनुमान जी को मुसलमान बताया था.
शनिवार को बीजेपी नेता ने पिता की आत्मा की शांति के लिए हुनमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर उन्होनें मंदिर में भंडारे का प्रोग्राम आयोजित कराया. कुडिय़ाघाट पर पूर्वजों द्वारा बनवाए गए मंदिर में एमएलसी ने समर्थकों और मंदिर के पुजारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया।
राष्ट्रीय शिया समाज की ओर से हुए आयोजन में एमएलसी बुक्कल नवाब ने कुडिय़ाघाट के पास अपने पिता दारा नवाब के 25 साल पहले बनवाए मंदिर में उनकी स्मृति में हनुमान चालीसा पाठ पूरा किया। हाथों में हनुमान चालीसा लिए बुक्कल नवाब के साथ मंदिर के पुजारी नीरज अवस्थी समेत अन्य ने भी मंच से हनुमान जी को चालीसा पढ़कर सुनाई।
बताया जा रहा है कि बीजेपी एमएलसी अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनें रहते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद से सोशल मीडिया पर प्रशंसा और आलोचना का दौर शुरू हो गया है. फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर कोई इस काम की तारीफ कर रहा है तो कुछ ऐसा न करने पर उनकी जमकर भद्दे कमेंट्स की बौछार कर रहा हैं. हनुमान चालीसा का पाठ को लेकर सही और गलत ठहराया जा रहा है. शनिवार के दिन हनुमान आराधना को लोगों ने ज्योतिषीय दृष्टि से भी देखा। ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किया ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार, कहा मैं छोटे सपने नहीं देखता