लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ देश में आचार सहिंता भी लग गई है। जिसे तोड़ना बीजेपी के नेताओं को भारी पड़ गया है। दरअसल मंदसौर संसदीय सीट से सांसद सुधीर गुप्ता को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद सांसद सुधीर गुप्ता और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने बिना इजाजत जुलूस निकाला। लेकिन अब आचार संहिता के उल्लंघन के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तो वही कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
आपको बता दे कि 26 मार्च को बिजेपी के लिस्ट जारी होती है। तो उस लिस्ट में मंदसौर से सांसद का टिकट फिर से पक्का होते ही रात मे बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बिना इजाजत सड़को पर उतर जाते है। घटना पर केंट पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। इस दौरान पुलिस ने अगले ही दिन विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई बीजेपी नेताओं को खिलाफ मामला दर्ज किया। वही गुरूवार को पुलिस सभी लोगो को सीजेएम नीरज मालवीय की अदालत में पेश किया गया।
वही अदालत में सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एक से ज्यादा बार आचार संहिता तोड़ने के आरोप में विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को 5 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया। बाकी के तीन आरोपियों को 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर छोड़ दिया गया। भाजपा नेताओं के वकील का कहना है कि सेशंस अदालत में जमानत का आवेदन दिया गया है। इसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी। ये भी पढ़ें:-आचार संहिता लागू तो हो गई, लेकिन ये 10 काम अब तक नहीं रुके