लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चरम पर है। एक तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने- अपने नेताओं की लिस्ट जारी कर रही है। वही अब बीजेपी भी चुनावी मंथन में लग गई है। दरअसल शनिवार शाम बीजेपी यूपी के बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष की एक अहम बैठक होनी है। जिसमें नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय व भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, मंत्रियों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन होगा।
आपको बता दे कि बैठक शनिवार शाम 7 बजे है। जिसमें 80 लोकसभा सीटों पर चर्चा होगी। इस दौरान सवाल यही खड़े होंगे कि किस नेता को क्या जिम्मेदारी दी जाए और सबसे बड़ी बात, किस रणनीति पर सभी नेता अपना काम करे। इसके अलावा मंत्रियों को ये भी कहा जा सकता है कि मंत्री रोजाना अपने लोकसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट पेश करे। बता दें कि अभी तक प्रत्येक मंत्री एक या दो जिलों का प्रभारी मंत्री है। बैठक में सांसदों और विधायकों के बीच सामंजस्य को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें आचार संहिता लगने के बाद संयमित व्यवहार और सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल न करने की भी सलाह देंगे।
बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की संगठन बैठक हर हफ्ते होती है। जिसमें रोजाना चलने वाले मुद्दों पर चर्चा होती है। ताकि सरकार और संगठन में कोई मतभेद न बने। इसके लिए यह बैठक आयोजित होती है।
गौरतलब है कि जूताकांड के बात पार्टी की काफी ज्यादा किरकिरी हुई है तो वही विपक्ष ने भी इस मुद्दें पर पार्टी को सभ्यता का पाठ पढ़ाया है। जिसके चलते अब पार्टी बिल्कुल भी किसी इस तरह के कांड से बचना चाहती है। जिसके चलते पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है।