उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इस बीच दिग्गज नेता भी चुनावी रथ पर सवार हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी जगदम्बिका पाल बस्ती पहुंचे। बस्ती में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके शक्ति प्रदर्शन का अंदाज उनकी रैली को देखकर ही लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि टिकट मिलने के बाद जगदंबिका पाल पहली बार बस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों में पहुंचे। इस बीच जगदंबिका पाल ने कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी को उन्होंने पप्पू कहा, तो प्रियंका गांधी के दौरे को चुनावी मैनेजमेंट बता दिया। उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर इन्हें अयोध्या और राम लला की याद क्यों नहीं आई?
रोड शो के जरिए जगदंबिका पाल बेवा चौराहा, तुलसियापुर, शोहरतगढ़, चलिहया, सनई चौराहा, जोगिया और सूपा होते हुए डिडई तक पहुंचे। इस बीच उन्होंने एक खास बात की बताई। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस देश में आतंकी घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है, उस कांग्रेस के राज में देश की संसद पर हमला हुआ, मुंबई पर हमला हुआ और वो चुप बैठे रहे।
उन्होंने कहा कि आज पुलवामा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी और सेना ने उसका स्ट्राइक के रूप में जवाब दिया और विपक्ष उस पर सवाल खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना जरूरी था क्योंकि देश की जनता ये ही चाहती थी और आज वो इस पर बात कर रही है तो विपक्ष घबराया हुआ है। जगदंबिका पाल की रैली का जलवा कुछ ऐसा थी कि विरोधी भी इस रैली में शामिल होकर बीजेपी-बीजेपी की नारेबाजी करने लगे थे। ये भी पढ़ेंः- कल सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, खास डिनर की तैयारी है