भारत का जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे कर स्वदेश लौट। इश दौरान पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन से भारतीय जानकारी लेने की हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की हर कोशिश पर पानी फेर दिया। जिसके बाद एक सूत्रों से पता चला कि है पाकिस्तानी सेना ने कौन कौन सी जानकारी अभिनंदन से निकलवाने की कोशिश की थी।
दरअसल हिन्दुस्तान टाइम्स में लिखा है कि पाकिस्तान जांचकर्ताओं ने भारतीय सेना की तैनाती, हाई सिक्युरिटी रेडियो फ्रिक्वेसिज और अन्य संवेदनशील जानकारियां निकलवाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन जांबाज पायलट ने एक भी जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी।
आपको बता दें कि अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद गलती से नियंत्रण रेखा के पार जा गिरे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे एक दिन पहले ही भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमान ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर बमबारी करके उन्हें तबाह कर दिया था।
अभिनंदन के एक सहयोगी अधिकारी ने बताया कि हिरासत में दौरान वर्तमान को घंटों खड़ा रखा गया और बहुत आवाजमें संगीत सुनाया गया ताकि उन्हें असहज किया जा सके। पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनसे वायुसेना की फ्रीक्वेंसी को लेकर जिसके जरिए वह संदेश भेजते हैं, लड़ाकू विमानों की तैनाती करते हैं और लॉजिकल व्यवस्था करते हैं उसकी जानकारी पाना चाहते थे।