पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक के बाद से विपक्ष के नेता राजनीतिकरण करने से बाज नहीं आ रहे है। एयर स्ट्राइक को लेकर एक तरफ नेता विपक्ष के सेना पर सवाल उठा रहे तो दूसरी ओर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। वही समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी एयर स्टाइक को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि “पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं यानी फौजियों की जिंदगियों पर वोट गिने जा रहे हैं, कि सरहदों का भी सौदा हो गया है। खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है।” आजम खान विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
Azam Khan, SP: Pehli baar aisa hua hai ki surgical strikes ke naam par vote maange ja rahe hain, yaani faujiyon ki zindagi par vote gine ja rahe hain, ki sarhadon ka bhi sauda hogya hai, khoon ka sauda hogya hai, vardiyon ka sauda hogya hai, saron ka sauda hogya hai. pic.twitter.com/OkTpIbT1JH
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2019
ऐसा पहली बार नहीं जब किसी नेता ने एयर स्ट्राइक को लेकर बयान दिया हो इससे पहले मायावती फारूक अब्दुल्ला ने भी सेना पर सवाल उठाए थे। फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के साथ छोटी लड़ाई हो सकती है। लेकिन एयर स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। हमने करोड़ों की लागत का एक एयरक्राफ्ट खो दिया। शुक्र है कि पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) बच गया और सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौट आया’।
इस बीच यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का आम चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का निशानी है। जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं, वही उसी दिन वहां विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केन्द्र का तर्क बेतुका है और बीजेपी का बहाना बचकाना है।’