पुलवामा हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप खेलने का फैसला अब सरकार के हाथों में दे दिया है. CoA मुखिया विनोद राय का कहना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना है या नहीं इस बारे में हम अब सरकार के साथ मिलकर बात करेंगे. उसके बाद ही कोई फैसला ले पाएंगे. हालांकि वर्ल्ड कप में अभी तीन महीने का समय है. साथ ही बीसीसीआई ने अपनी चिंताएं आईसीसी को पत्र लिखकर जाहिर की हैं.
CoA ने शुक्रवार को टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान के खेलने के फैसले पर अहम बैठक की. और बैठक के बाद उन्होंने कहा अब इस बात का फैसला सरकार के साथ गंभीर चर्चा करने के बाद लिया जाएगा. CoA ने कहा फिलहाल हमने ये फैसला लिया है कि आईसीसी को हम पड़ोसी देश से जुड़ी सभी चिंताएं बताएंगे. जो देश आतंकियों का साथ देता है. उन देशों के साथ आने वाले समय में किसी तरह का संबंध न रखा जाए इस पर भी हम आईसीसी के साथ बैठक में चर्चा करेंगे.
आईसीसी के इवेंट से पहले ही बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर अपनी सारी चिंताएं बताई हैं. साथ ही खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशसंकों की सुरक्षा से जुड़ी चिताएं भी जाहिर की गई हैं. चिंताओं के साथ ही बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से अपील की है कि जो देश आतंक को जन्म देते हैं. उन्हें अलग-थलग किया जाए. ये भी पढ़ेंः- पहले रेप किया और वीडियो बनाया फिर शादी की और 10 लाख का दहेज मांगा
BCCI writes to ICC regarding its concerns & commitments ahead of ICC events including World Cup. Concerns include security of Indian players, officials, fans. BCCI in its letter urges the cricketing community to sever ties with countries from where terror emanates. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Wg2hepTrsk
— ANI (@ANI) February 22, 2019