उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीन मंत्री आजम खान की जान को खतरा बताकर उनकी पत्नी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. राज्यसभा सांसद डॉ. तजीन फातमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जिला प्रशासन से अपने शौहर मोहम्मद आजम खां की जान को खतरा बताया है.
यूपी के पूर्व काबीना शहरी विकास मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ. फातमा ने पत्र में लिखा है कि आजम खां को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. फातमा ने कहा है कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है।इस कोशिश में सपा की सरकार में हुए विकास कार्यो को धराशाई किया जा रहा है।
इसका विरोध करने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई से रामपुर में खौफ और आतंक माहौल बना हुआ है. डॉ. फातमा ने कहा कि उनके शौहर मोहम्मद आजम खां ने सपा की सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद रहते हुए जो विकास के कार्य कराए हैं.
उनको ध्वस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि रामपुर में जो माहौल है उसमें उनको अपने पति और जनपद की सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होने लगा है। उन्होंने जनपद में तैनात पांच अधिकारियों का तबादला किए जाने की मांग की है। ये भी पढ़ें:यूपी में राज बब्बर को शो की अनुमति नहीं मिली, स्थगित हुआ कार्यक्रम