लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा के नेता भी अब बैकफुट पर आ गए है। दरअसल बीजेपी में रामपुर लोकसभा सीट पर खेल खेलते हुए जया प्रदा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। जिसे देखते हुए जया प्रदा पर विवादित बयान देने वाले सपा के जिलाध्यक्ष फिरोजखान ने बयान पर यू- टर्न लिया है।
दरअसल फिरोजखान पर मुकदमा दर्ज हो गया। जिसके बाद परेशान होकर फिरोज खन ने कहा कि जया प्रदा से उनकी कोई जातीय दुश्मनी नहीं है। हालांकि अपने बयान के दौरान वह मीडिया को ही गलत ठहरा रहे थे उन्होंने मीडिया पर बयान तोड़- मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगया। वे अपने ही वीडियो को झुठलाने की कोशिश करने लगे।
गौरतलब है कि जया प्रदा का बीजेपी में शामिल होने पर फिरोज खान ने कहा था कि नो कमेंट्स, बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा एक कलाकार है। कार्यक्रम होगा तो भीड़ तो आएगी ही। इस बयान के बाद महिला आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस निकाला था। हालाकि इस नोटिस के बारे में हयातनगर एसएचओ और डीएम और एडीएम तक को जानकारी नही थी। जिसके बाद सपा नेता ने भी कहा कि एक चैनल के माध्यम से उन्हें पता चला है कि उन्हें नोटिस जारी किया गया है। पुलिस टीवी पर चले वीडियो की जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें:-बड़ी खबर: बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा, यूपी में आजम खान को मिलेगी सीधी टक्कर?