समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुई जया प्रदा ने अपने विरोधी और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए है। जया प्रदा ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आजम खान ने उनके ऊपर तेजाब से हमला कराने की कोशिश की थी। आपको बता दें कि हाल ही में जया प्रदा बीजेपी में शामिल हुई है। जिसके बाद अब बीजेपी ने जया प्रदा को रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।
जया प्रदा ने मुंबई में क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान दावा किया कि जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला और मेरी जान को खतरा था। जब कभी मैं घर से बाहर जाती मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं’। उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने के लिए तब कोई नेता सामने नहीं आया।
इसके आगे जया प्रदा ने कहा कि मुलायम सिंह ने कभी भी मुझे फोन नहीं किया। इतनी ही नहीं जब मेरी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर, सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। तो मेरा आत्महत्या करने का मन किया। वही अमर सिंह के बारे में जय प्रदा ने कहा कि वह अमर सिंह को अपना गॉडफादर मानती है। लेकिन अगर वह उन्हें राखी भी बांध दे। तब भी लोगों का मुंह बंद नहीं होगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि जब मेरी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई। तब उन्हें डायलिसिस था लेकिन फिर भी वह मैरी मदद के लिए मैरे साथ खड़े हुए। आप क्या सोचते है वह क्या है गॉडफादर या फिर कुछ और ? मैं उन्हें राखी भी बांध दूं। तब भी कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहेंगे। लोक क्या सोचते है मुझे परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है। जयाप्रदा ने कहा एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया। आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया।