समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने कहा कि रामपुर में अघोषित कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है. और ऐसी स्थिति में यहां निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के सामने जिला प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं. जिला प्रशासन चुनावी माहौल में ऐसी कार्यवाही टालने की कोशिश करता है, जिससे चुनावी माहौल बिगड़ने का खतरा न हो और यहां तो खुद जिला प्रशासन ही चाह रहा है कि रामपुर का माहौल बिगड़े और भाजपा को इसका फायदा मिल सके.
बता दें, आजम खां ने ये बात बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. जिसमें उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने रामपुर पब्लिक स्कूल के जिन कमरों को खाली कराया है, वो कार्यवाही पूरी तरह से ग़लत है. यह बिल्डिंग ट्रस्ट को 99 साल के लीज पर मिली हुई है और अगर प्रशासन को इसमें कोई आपत्ति भी थी. तो पहले उन्हें नोटिस जारी करना चाहिए था. हम नोटिस का जवाब देते, और अगर प्रशासन संतुष्ट नहीं होता तो कार्यवाही की जा सकती थी.
दरअसल, रामपुर में प्रशासन ने आरपीएस स्कूल के किड्स विंग को खाली कराने को लेकर आंजम खां ने कहा कि प्रशासन ने स्कूल के किड्स विंग पर कब्जा किया है. और छोटो-छोटे बच्चों को घसीटकर स्कूल से बाहर निकाला गया है, यह अमानवीय कार्य है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को चुनाव जीतना है तो चुनाव आयोग हमसे कह दे, हम प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. ऐसे में तो चुनाव लड़ना असंभव है और चुनाव निष्पक्ष भी नहीं होगा. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का संज्ञान लेना चाहिए. इसकी अलग से चुनाव आयोग को शिकायत की जाएगी और यह किसी तरह की कार्रवाई का मुनासिब वक्त नहीं है. ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी की जुबान फिसली, कहना था नीरव मोदी और कह दिया