गर्मी का सीजन आ चुका है। मौसम बदलाव के साथ आपके शरीर में भी बदलाव होगा। क्योंकि भाई गर्मी का मौसम है गर्मी सबको लगती है किसी को कम लगती है किसी को ज्यादा लगती है पर गर्मी तो लगती ही है। ऐसे में आप रास्ते में रोक कर गन्ने का रस या नींबू पानी की तरफ दौड़ते है। तो जनाब थोड़ा रुकिए और ये वीडियो देखिए।
आप इस वीडियो में साफ देख सकते है कैसे एक कैंटीन में काम करने वाला व्यक्ति कैंटीन की छत पर बैठा नींबू पानी बना रहा है। अगर आप एक बार इस वीडियो को देख लेंगे तो नींबू पानी पीना भूल जाएंगे। ये कैंटीन मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7-8 है। ये व्यक्ति गंदी टंकी से पानी निकाल कर नींबू पानी बना रहा है। पहले ये व्यक्ति एक बाल्टी में सारी नींबू नीचूड़ रहा है फिर गंदी टंकी से पानी निकाल कर अपने गंदे हाथ से बाल्टी में पानी डाल रहा है और हाथों से घूमा रहा है।
@PRO_CRly @drmmumbaicr @rajtoday
Lemon Juice seller can be seen fooling people & transfering diseases & saving lemons for his own. Can you please trace down the vendor & person.WhatsApp forward said it's Kurla Platform 7/8. Please take necessary actions. pic.twitter.com/ukDeyCjg6u
— Jason Coelho (@Jvc_Coelho) March 25, 2019
नींबू पानी बनाने की ये विधि एक व्यक्ति ने अपने फोन में कैद कर ली। जिसके बाद ये वीडियो एक यात्री ने अपने ट्विटर पर डाल दिया और रेलवे से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद ये कैंटीन तो बंद हो गई। लेकिन ऐसी कैंटीन पता नहीं कितनी ओर होंगीं जिनका नींबू पानी आप पीते हो। तो जरा अब सावधान हो जाए।