बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में है। हालाकी आर्यन की उनके लुक की वजह से पिता शाहरूख खान से तुलना होती ही रहती है। लेकिन इस बार उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई आर्यन खान का फैन हो गया है। लोगों ने तो यहां तक ऐलान कर दिया है कि अगर वो फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे तो अच्छे-अच्छों की छुट्टी हो जाएगी।
बता दे कि आर्यन अपने दोस्तों के साथ इन दिनों फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वारें सोशल मीडिया पर शेयर की। फिर क्या था जैसे ही उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर आई सनसनी मच गई। लोगों का सोशल मीडिया पर कहा कि ऑरेंज रंग में आर्यन खान इन तस्वीरों में किसी हीरो से कम नजर नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आर्यन की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें ताबड़तोड़ कॉम्प्लीमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपकी पर्सनैलिटी बिल्कुल आपके मम्मी पापा के जैसी है। मुझे उम्मीद है कि आप आगे चल कर एक एक बेहतरीन एक्टर बनेंगे। एक फैन ने तो आर्यन की तारीफ करते हुए यह तक कह डाला कि, वो आने वाले समय में उनको देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनते हुए देखना चाहती है।
ऐसी खबरें काफी वक्त से मीडिया में है कि आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकते हैं। माना जा रहा है शाहरुख के अजीज दोस्त करण जौहर आर्यन को लॉन्च कर सकते हैं। आर्यन बॉलीवुड के उन स्टाक किड्स में से हैं जो फिल्मों में तो नहीं आए हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके सैंकड़ों फैन क्लब भी मौजूद हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हर किसी को इंतजार है कि कब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। बता दे कि आर्यन खान अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। हालाकि जब शाहरुख से आर्यन के करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहता, वह फिल्में बनाना चाहता है, निर्देशक बनना चाहता है और अमेरिका में इसकी पढ़ाई कर रहा है। ये भी पढ़े: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019: आलिया भट्ट- रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर्स, राज़ी को मिले 5 अवॉर्ड