पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद और हर मोर्चे के लिए तैयार है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत आगरा पहुंचे. यहां वो पैरा ब्रिगेड से मिले. सेना प्रमुख ने पैरा ब्रिगेड से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा. दरअसल, ये वहीं पैरा ब्रिगेड है. जिसने 1971 के युद्ध में अपने कौशल और अपनी क्षमताओं की वजह से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
सेना प्रमुख रावत ने ब्रिगेड के प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों, संचालन तैयारी, मनोबल एवं प्रोत्साहन और भारतीय वायुसेना के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए तारीफ की. मिली जानाकारी के मुताबिक, बिपिन रावत आगरा में पैरा ब्रिगेड की संचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. ये भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग को लेकर महेंद्र सिंह धोनी बोले ऐसी बात, मोहम्मद आमेर भी कुछ सीखें